Sunday , December 29 2024

बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती होने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई अर्चना गौतम..

बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती होने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई अर्चना गौतम..

मुंबई, 14 जनवरी । बुखार के चलते हाल ही में अस्पताल में भर्ती होने वाली एक्ट्रेस अर्चना गौतम को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। उन्होंने खुलासा किया कि वह एक शूटिंग के लिए जा रही हैं, इसके बाद वह आगे का इलाज जारी रखेंगी।

अर्चना को कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 16 के लिए जाना जाता है। वह तीसरी रनर-अप थीं। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अस्पताल से कुछ तस्वीरें साझा की, जिसमें उन्हें बिस्तर पर लेटे हुए देखा जा सकता है। उन्होंने लिखा, ”मजबूत बनो। जीवन में हार मत मानो।”

मुंबई हवाई अड्डे पर, अर्चना को पापा से बात करते हुए देखा गया, और कहा, ”दो दिन से फीवर है, 5 दिन से एडमिट हूं, अभी थोड़ा रिलैक्स हो रहा है। मुझे काम भी करना है। अभी शूट के लिए जा रही हूं, वापस आकर फिर एडमिट हो जाऊंगी।”

फिल्म ‘हसीना पारकर’ में कैमियो भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर की और कहा: “मॉर्निंग लुक। डिस्चार्ज होने वाली हूं 3 दिन के लिए। खुशी देखो मेरी।” अब से पहले अर्चना ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 13 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं।

सियासी मियार की रीपोर्ट