Saturday , December 28 2024

सिद्धार्थ मल्होत्रा की इंडियन पुलिस फोर्स का पहला गाना जारी, विशाल मिश्रा ने दी आवाज..

सिद्धार्थ मल्होत्रा की इंडियन पुलिस फोर्स का पहला गाना जारी, विशाल मिश्रा ने दी आवाज..

मुंबई, 17 जनवरी। भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक रोहित शेट्टी बड़े पर्दे पर अपनी फिल्मों के जरिए धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर अपनी पहली वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स लेकर आने वाले हैं। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और ईशा तलवार मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। अब निर्माताओं ने सिद्धार्थ के 39वें जन्मदिन पर इंडियन पुलिस फोर्स का पहला गाना बैरिया रे जारी कर दिया है, जिसमें सिद्धार्थ पहली बार ईशा संग इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं। इंडियन पुलिस फोर्स के इस गाने को विशाल मिश्रा ने आवाज दी है। इस गाने के बोल सिद्धेश पटोले ने लिखे हैं। निर्माताओं ने गाना साझा करते हुए लिखा, प्रेम की धुन में अपने आप को खो दो। सीरीज में सिद्धार्थ एक पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं, जिसमें उनका जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलेगा। इसका प्रीमियर 19 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा। विवेक ओबेरॉय और शरद केलकर भी इस सीरीज का हिस्सा हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट