शाहरूख खान को लेकर ‘इंशाअल्लाह’ बनायेंगे संजय लीला भंसाली..
मुंबई, 17 जनवरी । बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार संजय लीला भंसाली किंग खान शाहरूख खान को लेकर फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ बना सकते हैं। संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी पीरियड ड्रामा वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर चर्चा में है। हीरांमडी में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, नजर आने वाली हैं। इस बीच संजय लीला भंसाली अपनी नई फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ को लेकर चर्चा में आ गये हैं। कुछ वर्ष पूर्व फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ सुर्खियों में रही थी, जिसमें सलमान खान और आलिया भट्ट का नाम सामने आया था, लेकिन किसी कारण से यह फिल्म उस वक्त ठंडे बस्ते में चली गई थी। चर्चा है कि भंसाली एक फिर इंशाअल्लाह को बनाने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख खान नजर आ सकते हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट