Saturday , December 28 2024

असम के दरंग जिला में कांपी धरती, भूकंप की तीव्रता रही 3.5…

असम के दरंग जिला में कांपी धरती, भूकंप की तीव्रता रही 3.5...

दरंग (असम), 17 जनवरी। असम के दरंग जिला में बुधवार सुबह सात बजकर 54 मिनट 52 सेकंड पर 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। कुछ समय तक लोग डरे रहे। सिस्मोलॉजी विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र दरंग जिला में जमीन से 20 किलोमीटर नीचे रहा। भूकंप का एपी सेंटर 26.55 उत्तरी अक्षांश तथा 92.13 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।

सियासी मियार की रपोर्ट