Friday , January 3 2025

अमेरिकी सांसद कृष्णमूर्ति ने निक्की हेली के खिलाफ ‘जन्म’ संबंधी दावों के लिए ट्रंप की निंदा की.

अमेरिकी सांसद कृष्णमूर्ति ने निक्की हेली के खिलाफ ‘जन्म’ संबंधी दावों के लिए ट्रंप की निंदा की.

वाशिंगटन, 19 जनवरी । भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल डोनाल्ड ट्रंप की उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली के खिलाफ कथित ”जन्म संबंधी” दावों के लिए निंदा की।

ट्रंप ने गत सप्ताह समाचार वेबसाइट ‘द गेटवे पंडित’ का एक पोस्ट फिर से पोस्ट किया था जिसमें दावा किया गया है कि हेली अमेरिकी राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य हैं क्योंकि 1972 में उनके जन्म के समय उनके माता-पिता अमेरिकी नागरिक नहीं थे।

भारतीय-अमेरिकी हेली इस देश में जन्म लेने के कारण अमेरिकी नागरिक बन गयी थीं।

डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद कृष्णमूर्ति ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ”इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि डोनाल्ड ट्रंप अधिक झूठे और नस्लवादी ‘जन्म’ संबंधी दावों के साथ लौट आए हैं…।”

उन्होंने कहा, ”एक गौरवशाली भारतीय अमेरिकी प्रवासी होने के नाते, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप निक्की हेली के खिलाफ जो घृणास्पद हमले कर रहे हैं, मैं उन्हें भलीभांति समझता हूं। दक्षिण एशियाई समुदाय का समर्थन करने का दावा करने वाले प्रत्येक रिपब्लिकन को इस टिप्पणी की निंदा करनी चाहिए।”

अमेरिकी संविधान के अनुसार राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 35 वर्ष होनी चाहिए, वह ”स्वाभविक तौर पर जन्मा” नागरिक होना चाहिए और 14 साल से अमेरिका में रह रहा हो।

इससे पहले ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के जन्म पर सवाल उठाए थे। उन्होंने जन्म के साथ मिलने वाली नागरिकता को खत्म करने का आह्वान भी किया था।

सियासी मियार की रीपोर्ट