Wednesday , December 25 2024

सऊदी अरब अप्रैल में डब्ल्यूईएफ की विशेष बैठक की मेजबानी करेगा.

सऊदी अरब अप्रैल में डब्ल्यूईएफ की विशेष बैठक की मेजबानी करेगा.

रियाद, 19 जनवरी । सऊदी अरब 28 से 29 अप्रैल तक विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की विशेष बैठक की मेजबानी करेगा।
अर्थव्यवस्था और योजना मंत्री फैसल अलीब्राहिम ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
श्री अलीब्राहिम ने स्विस शहर दावोस में हो रहे डब्ल्यूईएफ में कहा, ‘सऊदी अरब में विश्व आर्थिक मंच के प्रतिभागियों की एक बैठक 28-29 अप्रैल को आयोजित होने की योजना है और इसमें वैश्विक सहयोग, विकास और ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।’
डब्ल्यूईएफ का 2024 संस्करण सोमवार से शुक्रवार तक आयोजित किया गया। इस आयोजन में 120 से अधिक देशों के 2,800 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है, जिनमें व्यापार, राजनीतिक और शैक्षणिक क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां शामिल है।

सियासी मियार की रीपोर्ट