Sunday , December 29 2024

‘आर्टिकल 370’ का टीजर हुआ रिलीज, खुफिया अधिकारी के रूप में कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ेंगी यामी गौतम..

‘आर्टिकल 370’ का टीजर हुआ रिलीज, खुफिया अधिकारी के रूप में कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ेंगी यामी गौतम..

मुंबई, 22 जनवरी । बॉलीवुड फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ से शानदार कमबैक करने वालीं एक्ट्रेस यामी गौतम बहुत जल्द फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में नजर आने वाली हैं। काफी समय से यामी की इस फिल्म की चर्चा चली आ रही है। शुक्रवार, 19 जनवरी को एक्ट्रेस की ‘आर्टिकल 370’ का फर्स्ट लुक पोस्टर और टीजर रिलीज डेट का एलान किया गया है। ऐसे में तय समयानुसार यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ की लेटेस्ट टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है।आपको बता दें कि फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के इस टाइटल से इस बात अनुमान अपने आप ही लग जाता है कि इसकी कहानी कश्मीर पर लगने वाली धारा 370 से संबंधित है। मेकर्स की तरफ से यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ के लेटेस्ट टीजर को रिलीज किया गया। जियो स्टूडियोज ने इस टीजर को अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। 1 मिनट 40 सेकेंड के इस वीडियो में फिल्म की स्टोरी का प्लॉट घाटी से धारा 370 हटाए जाने को लेकर है। साथ ही जब अनुच्छेद 370 कश्मीर में लागू था, तब कैसे वहां के राजनेता घाटी की आर्थिक स्थिति को नुकसान पहुंचा रहे थे।यामी इस फिल्म में भारतीय खुफिया एजेंसी की ऑफिसर दिखाई दे रही हैं, जो टीजर देखने से पता लगता है। कुल मिलाकार कहा जाए तो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता डायरेक्टर आदित्य सुहास जांभले के निर्देशन में बनने वाली ‘आर्टिकल 370’ का ये टीजर काफी बेहतरीन लग रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस इसको लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स देने शुरू कर रहे हैं।’आर्टिकल 370’ का टीजर सामने आने के बाद इस फिल्म की रिलीज की चर्चा तेज हो गई है। इस मूवी की रिलीज डेट की तरफ तो यामी गौतम की ये फिल्म 23 फरवरी 2024 बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। बता दें कि फिल्म उरी-द सर्जिलक स्ट्राइक के निर्देशक और यामी गौतम के पति आदित्य धर इस फिल्म के निर्माता की बागडोर संभाले हुए हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट