Wednesday , December 25 2024

अयोध्या आकर मन प्रसन्न, सबके लिए आशीर्वाद लेकर आऊंगा : जैकी श्राफ.

अयोध्या आकर मन प्रसन्न, सबके लिए आशीर्वाद लेकर आऊंगा : जैकी श्राफ.

अयोध्या, 22 जनवरी)। बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्राफ ने कहा कि अयोध्या आकर उनका मन बेहद प्रसन्न है वह सबके लिए भगवान श्रीराम से आशीर्वाद लेकर आयेंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले सितारों में जैकी श्रॉफ भी शामिल हैं। जैकी श्राफ को अयोध्या में रामलला के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। जैकी श्रॉफ अयोध्या में श्रीराम के दर्शन करने पहुंचे। जैकी श्राफ ने कहा,मुझे कई सारे निमंत्रण मिलते हैं लेकिन आज तक इससे बड़ा निमंत्रण कोई नहीं मिला है। मुझे लगता है कि इससे बड़ा निमंत्रण हमारे पास कभी आ भी नहीं सकता है। मैं यहां कोई संदेश देने नहीं आया हूं। यहां आने के बाद मन बेहद प्रसन्न हैं। मैं यहां से बहुत सारा आशीर्वाद हर किसी के लिए लेकर जाऊंगा।अयोध्या में मंदिर का बनना बहुत बड़ी बात है। हम सभी को मन-मंदिर को साफ रखना चाहिए।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट