राम मंदिर में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह की त्रिनिदाद और टोबैगो में धूम
पोर्ट ऑफ स्पेन, 22 जनवरी । त्रिनिदाद और टोबैगो में हजारों की संख्या लोग अयोध्या में ‘राम लला’ की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए जिनमें बड़ी संख्या भारतीय मूल के नागरिकों की थी।
त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय प्रवासियों द्वारा आयोजित भव्य समारोह में भाग लेना सम्मान की बात है।” इस कैरिबयाई देश में भारतीय मूल की आबादी सबसे बड़ा जातीय समूह हैं। त्रिनिदाद और टोबैगो की लगभग 14 लाख की आबादी का करीब 42 प्रतिशत हिस्सा भारतीय आबादी है।
रविवार को आयोजित इस समारोह में पांच हजार से अधिक लोग शामिल हुए। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में राम के लोकप्रिय भजन एवं गीत भी गाए गए। त्रिनिदाद और टोबैगो की राम जन्मभूमि स्थापना समिति ने भारतीय प्रवासियों और सामुदायिक संगठनों के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में 550 दीपक भी जलाए गये
सियासी मियार की रीपोर्ट