Tuesday , January 7 2025

महाराष्ट्र : बुजुर्ग महिला की पोते ने की हत्या…

महाराष्ट्र : बुजुर्ग महिला की पोते ने की हत्या…

पालघर, । महाराष्ट्र के पालघर जिले में 70 वर्षीय एक महिला की उसके पोते ने लकड़ी मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला की सोमवार रात जव्हार तालुका के उमरवाड़ी गांव में हत्या कर दी गई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

जव्हार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया ’23 वर्षीय धर्मवीर वाज़े घर पर रात को भोजन कर रहा था, तभी उसने अपनी दादी आनंदी तोखरे को शिकायत करते और बड़बड़ाते हुए सुना। वह नाराज हो गया और गुस्से में उसने दादी को लकड़ी से मारा जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।’ उन्होंने बताया कि घटना के समय आरोपी शराब के नशे में था।

जव्हार पुलिस थाना के निरीक्षक संजय ब्रम्हाने ने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है और पीड़ित के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

सियासी मियार की रीपोर्ट