Tuesday , December 31 2024

कैटरीना कैफ की मेरी क्रिसमस की कमाई में मामूली बढ़त, 10वें दिन ऐसा रहा हाल.

कैटरीना कैफ की मेरी क्रिसमस की कमाई में मामूली बढ़त, 10वें दिन ऐसा रहा हाल.

मुंबई, श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म मेरी क्रिसमस की कहानी सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है, जिसे समीक्षकों और दर्शकों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।इसमें पहली बार कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की जोड़ बनी है। दोनों की अदाकारी और फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया जा रहा है।इसके बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और इसकी कमाई में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।अब मेरी क्रिसमस की कमाई के 10वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसमें मामूली बढ़त देखने को मिली।शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे रविवार 1.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17.47 करोड़ रुपये हो रहा है।मेरी क्रिसमस से पहले राघवन अंधाधुन और बदलापुर जैसी फिल्में दर्शकों के बीच पेश कर चुके हैं।इसमें राधिका आप्टे और अश्विनी कालसेकर का कैमियो है।मेरी क्रिसमस की कहानी अल्बर्ट (सेतुपति) की है, जो 7 साल बाद अपने घर मुंबई लौटता है और रात को बाहर घूमने का फैसला करता है।इस रात उसकी मुलाकात मारिया (कैटरीना) से होती है। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती हैं, लेकिन इस रात हुई एक हत्या दोनों को मुसीबत में फंसा देती है।इसके आगे कहानी रोमांचक मोड़ लेती है।मेरी क्रिसमस सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। इस फिल्म का प्रीमियर मार्च के अंत तक किया जाएगा।

सियासी मियार की रीपोर्ट