ग्लेनमार्क ने कैंसर की दवा के लिए जियांग्सू अल्फ़ामैब, 3डी मेडिसिन्स के साथ किया लाइसेंस समझौता..
नई दिल्ली, 25 जनवरी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड की शाखा ग्लेनमार्क स्पेशलिटी एस ए (जीएसएसए) ने कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाले केएन035 (एन्वाफोलिमैब) के लिए जियांग्सू अल्फामैब बायोफार्मास्युटिकल्स कंपनी और 3डी मेडिसिन्स (बीजिंग) कंपनी लिमिटेड के साथ एक लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि समझौते के तहत ग्लेनमार्क को भारत, एशिया प्रशांत, पश्चिम एशिया, अफ्रीका, रूस, स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रमंडल (सीआईएस) और लैटिन अमेरिका में केएन035 (एनवाफोलिमैब) के लिए लाइसेंस मिलेगा।
ग्लेनमार्क इन क्षेत्रों में एनवाफोलिमैब के आगे विकास, पंजीकरण और व्यावसायीकरण के लिए जिम्मेदार होगी।
वहीं जियांग्सू अल्फामाब केएन035 के उत्पादन के लिए जिम्मेदार होगा और उत्पाद का विशेष आपूर्तिकर्ता होगी।
ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ग्लेन सल्दान्हा ने कहा कि कंपनी के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है….इस उत्पाद को उभरते बाजारों में कैंसर रोगियों तक ले जाने और संभावित जीवन रक्षक उपचारों तक उनकी पहुंच में सुधार लाने की दिशा में सार्थक योगदान देने का मौका पाकर खुश हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट