केजरीवाल का दावा: भाजपा कर रही आप पार्टी को तोड़ने का काम, विधायकों को दे रही 25 करोड़ का ऑफर.
नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दावा किया है कि भाजपा सात विधायकों को 25 करोड़ रुपए देकर भाजपा टिकट देने की बात कही है। कहा कि भाजपा सात विधायकों से संपर्क साध रही है और अफवाह फैला रही है कि केजलीवाल को आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार हो सकती है।
सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर हमला करने हुए कहा कि भाजपा आप को तोड़ने की कोशिश कर रही है। भाजपा विधायकों से संपर्क साध कर कह रही है कि आप पार्टी को हम गिरा देंगे, आप आ जाओ, भाजपा से टीकट दे देंगे। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए केजरीवाल ने ये भी कहा कि आप विधायकों को 25 करोड़ का लालच दे रही है, हमारी पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रही है।
सियासी मीयार की रीपोर्ट