सामने आया फिल्म दंगे का फस्र्ट लुक, एक पक्ष का चुनाव करने को ललकारते दिखे हर्षवर्धन…
मुंबई, 28 जनवरी। फिल्म दंगे का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। बिजॉय नांबियार के निर्देशन में बनी इस फिल्म के हिंदी भाषी वर्जन में हर्षवर्धन राणे और एहान भट्ट लीड रोल में नजर आएंगे। उनके अलावा निकिता दत्ता और टीजे भानू भी अहम रोल में हैं। पोस्टर में हर्षवर्धन और एहान नजर आ रहे हैं और एक पक्ष का चुनाव करने की चुनौती देते नजर आ रहे हैं। ये द्विभाषी फिल्म है। हिंदी के साथ-साथ तमिल भाषा में भी बन रही है। तमिल में इसका नाम पोर है, जिसमें अर्जुन दास, कालीदास जयराम, टीजे बानू और संचना नटराजन जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म का पोस्टर काफी दमदार है। इसमें नैतिक जटिलताओं और मानव स्वभाव की झलक देखने को मिल रही है। फिल्म का पोस्टर टी-सीरीज फिल्म्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किए गए हैं। तमिल और हिंदी दोनों भाषाओं में बन रही इन फिल्मों के जरिए दर्शकों को शानदार कहानी के साथ मनोरंजन का भरपूर मिलेगा। फिल्म का पोस्टर अपनी मान्यताओं के साथ एक पक्ष का चुनाव करने की चुनौती देता दिखता है। इसके कैप्शन में लिखा भी है, क्या आप कोई एक पक्ष चुनने के लिए तैयार हैं?दंगे को टी-सीरीज, बिजॉय नांबियार, प्रभु एंटनी और मधु अलेक्जेंडर मिलकर प्रोड्यूसर कर रहे हैं। फिल्म के पोस्टर पर यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। साथ ही दर्शक फिल्म की रिलीज को लेकर भी अपना उत्साह दिखाते नजर आ रहे हैं। लोग निर्देशक बिजॉय की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, यह बहुत शानदार है। वहीं, पोस्टर पर लोग फायर और हार्ट इमोजी भी जमकर पोस्ट कर रहे हैं।
सियासी मीयार की रीपोर्ट