उ.कोरिया ने पूर्वी तट से कई क्रूज मिसाइलें दागीं…
सोल, 28 जनवरी। उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से कई क्रूज मिसाइलें दागी हैं। दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी ने द. कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के हवाले से यह खबर दी है। रिपोर्ट के अनुसार प्रक्षेपण शिनपो पोर्ट से सुबह लगभग आठ बजे (अंतरराष्ट्री
य समय के अनुसार शनिवार रात 11 बजे) हुआ। एजेंसी ने चल रहे विश्लेषण का हवाला देते हुए कोई और विवरण नहीं दिया है।
जेसीएस ने एक संदेश में संवाददाताओं से कहा, “अपनी निगरानी और सतर्कता को मजबूत करते हुए, हमारी सेना उ. कोरिया के उकसावे के अतिरिक्त संकेतों पर नजर रखने के लिए अमेरिका के साथ निकटता से समन्वय कर रही है।”
सियासी मीयार की रीपोर्ट