केयी पानयोर बना अरुणाचल प्रदेश का 26वां जिला…
ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश के लोअर सुबनसिरी से अलग करके केयी पानयोर को राज्य का 26वां जिला बनाया गया है। न्यीशी समुदाय के लोग नए जिले की लंबे समय से मांग कर रहे थे। इस जिले का मुख्यालय टेर गापिन-सैम सार्थ में होगा।
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने राज्य की जनता को नया जिला बनने की बधाई दी और कहा कि केयी पानयोन जिले के गठन से विकास और प्रगति के नए युग की शुरुआत होगी। उन्होंने कृषि तथा बागवानी के क्षेत्र में जिले की क्षमताओं का जिक्र किया और उसके विकास के लिए राज्य सरकार का पूरा सहयोग मिलने का वादा किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने
लोगों से चुनाव के वक्त ‘वोट के बदले नोट’ के चलन को नकारने की भी अपील की। उन्होंने जिले के समृद्ध भविष्य के लिए भ्रष्टाचार मुक्त तंत्र के निर्माण के महत्व पर भी जोर दिया। खांडू ने नये उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को जिले का झंडा सौंपा।
सियासी मियार की रीपोर्ट