Monday , January 6 2025

श्रीमद रामायण में ‘हनुमान’ की भूमिका निभाकर कृतज्ञ महसूस कर रहे हैं निर्भय बाधवा..

श्रीमद रामायण में ‘हनुमान’ की भूमिका निभाकर कृतज्ञ महसूस कर रहे हैं निर्भय बाधवा..

मुंबई, 03 मार्च जानेमाने अभिनेता निर्भय वाधवा सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हो रहे सीरियल श्रीमद रामायण में ‘महाबली हनुमान’की भूमिका निभाकर कृतझ महसूस कर रहे हैं।

सीरियल’संकट मोचन महाबली हनुमान’ समेत कई सीरियल में हनुमान की भूमिका निभा चुके निर्भय वाधवा एक बार फिर ‘श्रीमद रामायण’ में हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं।निर्भय वाधवा ने कहा,मैंने अब तक श्रीमद रामायण के एपिसोड देखने का वाकई आनंद लिया है और अब मैं अपने किरदार को और भी अधिक तीव्रता से चित्रित करने की जिम्मेदारी महसूस करता हूं। चूंकि पूरी कास्ट ने अपनी भूमिकाओं के साथ बहुत बढ़िया काम किया है। जैसे ही मैं भगवान हनुमान के पवित्र स्थान पर कदम रखता हूं, मैं अपने जीवन में एक बार फिर ऐसे पूज्य और प्रिय चरित्र को अपनाने का अवसर पाकर कृतज्ञ महसूस करता हूं। इस किरदार के माध्यम से, मैं इस शक्तिशाली योद्धा की गहराई में जाना चाहता हूं और उनके और भगवान राम के बीच के दिव्य बंधन को उजागर करना चाहता हूं। श्रीमद रामायण, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

सियासी मियार की रीपोर्ट