Wednesday , December 25 2024

अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकराई, एक की मौत.

अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकराई, एक की मौत.

नोएडा। थाना कासना क्षेत्र में रविवार रात हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि गाजियाबाद के रहने वाले अमित कुमार त्यागी (28) अपनी कार में सवार होकर गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रहे थे, तभी उनकी कार ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

गोयल ने बताया कि इस घटना में त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गए तथा उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सियासी मियार की रीपोर्ट