वियतनाम में बस-ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत…
हनोई, 05 मार्च। वियतनाम के उत्तरी तुयेन क्वांग प्रांत में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार देर रात एक बस और कंटेनर ट्रक के बीच हुई टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
वियतनाम समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है।
एजेंसी ने बताया कि दुर्घटना स्थानीय समयानुसार देर रात लगभग 1:40 बजे हुई जब स्लीपर बस हा गियांग और तुयेन क्वांग प्रांतों के राजमार्ग संख्या दो पर चल रही थी कि विपरीत दिशा में हाई फोंग शहर से हा गियांग प्रांत की ओर जा रहा कंटेनर ट्रक बस से टकरा गया। दुर्घटना में पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
स्थानीय समाचार वेबसाइट वीएनएक्सप्रेस ने बताया कि दुर्घटना में ट्रक पलट गया जबकि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
दुर्घटना की जांच की जा रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट