Tuesday , January 7 2025

लापता लेडीज की कमाई में 140 प्रतिशत का तगड़ा उछाल, ऑपरेशनल वैलेंटाइन पहले वीकेंड में नहीं जमा पाई रंग…

लापता लेडीज की कमाई में 140 प्रतिशत का तगड़ा उछाल, ऑपरेशनल वैलेंटाइन पहले वीकेंड में नहीं जमा पाई रंग…

मुंबई, 05 मार्च । किरण राव की लापता लेडीज ने रविवार को कमाल कर दिया। ओपनिंग डे के मुकाबले फिल्म की कमाई में तीसरे दिन 140 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। दूसरी ओर, वरुण तेज की ऑपरेशनल वैलेंटाइन को फाइटर का दंश झेलना पड़ रहा है, जबकि कागज 2 और दंगे डिजास्टर साबित हुई हैं।जैसी उम्मीद थी, वहीं हुआ। किरण राव के डायरेक्शन में बनी लापता लेडीज ने तारीफ और वर्ड ऑफ माउथ के बूते वीकेंड में कमाल कर दिया है। जाहिर है, फिर से बंपर कमाई की उम्मीद नहीं की जा सकती, लेकिन अपने पहले वीकेंड में फिल्म की कमाई में तगड़ा उछाल देखने को मिला है। रविवार को रिलीज के तीसरे दिन फिल्म ने ओपनिंग डे के मुकाबले 140 प्रतिशत अधिक का कारोबार किया है। जरूर ये है कि अब इस बढ़त को वीकडेज में भी जारी रखा जाए। दूसरी ओर, वरुण तेज और मानुषी छिल्लर की ऑपरेशन वैलेंटाइन का हाल बहुत अच्छा नहीं है। जबकि दिवंगत सतीश कौशिक की कागज 2 और हर्षवर्धन राणे की दंगे बुरी तरह पिट गई हैं। ये चारों फिल्में शुक्रवार, 1 मार्च 2024 को रिलीज हुई हैं।स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल की लापता लेडीज ने दर्शकों के दिल को छुआ है। जो भी लोग फिल्म देखकर निकल रहे हैं, तारीफ जरूर कर रहे हैं। इसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी दिख रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को ओपनिंग डे पर जहां इस फिल्म ने 75 लाख रुपये कमाए थे, वहीं शनिवार को इसकी कमाई बढ़कर 1.45 करोड़ रुपये हो गई। जबकि रविवार को फिल्म ने ओपनिंग डे के मुकाबले 140 प्रतिशत अधिक कमाते हुए 1.80 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। इस तरह तीन दिनों में फिल्म ने 4 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है।दूसरी ओर, वरुण तेज और मानुषी छिल्लर की ऑपरेशन वैलेंटाइन हिचकोले ले रही है। बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बनी इस फिल्म ने पहले वीकेंड में सिर्फ 5.56 करोड़ रुपये कमाए हैं। ओपनिंग डे पर इसने 1.50 करोड़ रुपये कमाए थे। शनिवार को कमाई बढ़कर 2.15 करोड़ तक पहुंची, लेकिन अगले ही दिन रविवार को यह घटकर 1.91 करोड़ रुपये हो गई है। जाहिर है, ऐसे में सोमवार से फिल्म की कमाई में और गरिावट आने की पूरी संभावना है।

सियासी मियार की रीपोर्ट