कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल अरामको के लिए 800 किमी लंबी गैस पाइपलाइन बिछाएगी..
नई दिल्ली, 05 मार्च। कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल ने मंगलवार को कहा कि उसे सऊदी अरब की ऊर्जा प्रमुख कंपनी अरामको से 800 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन बिछाने का ठेका मिला है।
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) ने बयान में कहा कि उसे सऊदी अरब में मास्टर गैस प्रणाली नेटवर्क (एमजीएस-3) के तीसरे चरण के तीन हिस्सों के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण कार्य करने को अरामको से आशय पत्र (एलओआई) मिला है।
इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कार्य के दायरे में 800 किलोमीटर से अधिक की गैस पाइपलाइन बिछाना शामिल है। कंपनी ने कहा कि परियोजना के मूल्य की पुष्टि काम पूरा होने के बाद की जाएगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट