तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने पार किया 80 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा..
मुंबई, अमित जोशी और आराधना शाह ने फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के जरिए दर्शकों के सामने अनोखी कहानी पेश की है।यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसके लिए शाहिद कपूर और कृति सैनन पहली बार साथ आए।चौथे सप्ताह में भी इस फिल्म का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसकी कमाई में गिरावट जारी है।बावजूद इसके इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने अपनी रिलीज के 25वें दिन यानी चौथे सोमवार 50 लाख रुपये का कारोबार किया।इसी के साथ अब फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 80.40 करोड़ रुपये हो गया है।तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को दुनियाभर में भी दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। यह फिल्म अब तक 140.72 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है।तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में डिंपल कपाडिय़ा और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज सितारे भी हैं, वहीं जाह्नवी कपूर ने मेहमान की भूमिका निभाई है।इस फिल्म में इंसान और रोबोट की प्रेम कहानी दिखाई गई है। शाहिद ने फिल्म में आर्यन नाम के इंसान तो कृति सिफरा नाम की एक रोबोट बनी हैं।फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं।तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट