धनुष की कैप्टन मिलर हिंदी में ओटीटी पर रिलीज को तैयार, 8 मार्च से अमजेन प्राइम वीडियो पर होगा प्रीमियर..
मुंबई,। साल 2024 की शुरुआत में मकर संक्रांति के मौके पर धनुष की एक्शन-थ्रिलर कैप्टन मिलर बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। गुंटूर कारम और हनुमान के साथ बॉक्स ऑफिस पर कैप्टन मिलर की कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया था। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने मेकर्स के उम्मीद मुताबिक कारोबार नहीं किया। लेकिन, फिल्म को खूब सराहा गया। वहीं, धनुष के हिंदी पट्टी फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। मेकर्स ने फिल्म ने फिल्म के हिंदी ओटीटी रिलीज की घोषणा कर दी है। चलिए आपको बताते हैं कि आप कब और किस प्लेटफार्म पर इस फिल्म को देख सकते हैं।साउथ के अभिनेता धनुष की इंडस्ट्री के टॉप सितारों में होती है। हाल के दिनों में धनुष ने एक के बाद कई हिट फिल्में दी। इस साल 12 जनवरी को धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर रिलीज हुई थी। इसके बाद मेकर्स ने इस फिल्म ओटीटी प्रीमियर 9 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर किया गया था।हालांकि, उस दौरान इस फिल्म को हिंदी भाषा में नहीं रिलीज किया गया था। जिससे धनुष के हिंदी फैंस काफी नाराज हुए थे, लेकिन अब मेकर्स ने फैंस की नाराजगी दूर करते हुए इस पावर-पैक थ्रिलर को आधिकारिक तौर पर हिंदी में ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है।मेकर्स ने सोशल मीडिया पर कैप्टन मिलर की हिंदी ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा की। मेकर्स ने प्राइम वीडियो के आधिकारिक हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि कैप्टन मिलर हिंदी में 8 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म के ओटीटी रिलीज की घोषणा के बाद पोस्ट पर फैंस की भारी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई।वहीं, धनुष की अपकमिंग फिल्मों की बात करे तो वे इस फिल्म रायन में नजर आएंगे। जो इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि, फिल्म से जुड़ी अधिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई। गौरतलब है कि ये फिल्म धनुष की 50वीं फिल्म होगी, हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
सियासी मियार की रीपोर्ट