इराक में बम विस्फोट होने से दो कबायली लड़ाकों की मौत..
बगदाद, । इराक के पश्चिमी प्रांत अनबर में सड़क के किनारे हुए बम विस्फोट में इराकी हशद शाबी बलों से संबद्ध स्थानीय जनजातीय बल के दो अर्धसैनिक लड़ाके मारे गए जबकि अन्य चार घायल हो गए। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को दी।
अनबर प्रांत में पुलिस अधिकारी मोहम्मद अदनान ने कहा कि बम को इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी समूह ने लगाया गया था और उसमें शुक्रवार को बगदाद से लगभग 300 किमी उत्तर-पश्चिम में रावा शहर के पास एक रेगिस्तानी इलाके में गश्त पर निकले लड़ाकों को ले जा रहे एक वाहन के समीप विस्फोट हुआ।
2017 में आईएस की हार के बाद से इराक की सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है। हालांकि, आईएस के बचे हुए आतंकवादी शहरी केंद्रों, रेगिस्तानों और ऊबड़-खाबड़ इलाकों में घुसे हुए हैं और सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ लगातार गुरिल्ला हमले कर रहे हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट