लेबनान के गांव पर हुए इजरायली हमले में 3 की मौत.
बेरूत, 11 मार्च। दक्षिणी लेबनान के हेब्बारिये गांव पर रविवार को हुए इजरायली हवाई हमले में इस्लामिक समूह की सैन्य शाखा अल-फज्र सेना के तीन सदस्य मारे गए जबकि एक सदस्य घायल हो गया। यह जानकारी लेबनान के सैन्य सूत्रों ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को दी।
सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि इजरायली युद्धक विमानों ने एक वाहन पर चार मिसाइलें दागीं, जिसके कारण वाहन में मौजूद तीन लोगों की मौत हो गई और चौथा घायल हो गया।
सूत्रों के अनुसार, नागरिक सुरक्षा इकाइयों और रेड क्रॉस के सदस्यों ने शवों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सुन्नी सशस्त्र समूह अल-फज्र सेना ने हाल ही में दक्षिणी लेबनान से इजरायली सेना के खिलाफ कई सैन्य अभियान चलाया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट