मर्डर मुबारक का गाना भोला भाला बेबी रिलीज..
मुंबई, 13 मार्च । फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ का नया गाना भोला भाला बेबी रिलीज हो गया है। फिल्म मर्डर मुबारक का नया गाना ‘भोला भाला बेबी’ रिलीज हो गया है। ‘भोला भाला बेबी’ गाने को
सचिन-जिगर और शिल्पा राव ने गाया है, वहीं, म्यूजिक प्रिया सराइया ने दिया है। फिल्म मर्डर मुबारक में सारा अली खान, डिंपल कपाड़िया, करिश्मा कपूर, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा, सुहेल नायर और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे काम करते नजर आएंगे।’मर्डर मुबारक’ 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट