चीन : कोयला खदान दुर्घटना में 7 लोगों की मौत..
ताइयुआन, 15 मार्च । उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में एक कोयला खदान के भूमिगत गोदाम में दुर्घटना में फंसे सभी सात खनिकों की मौत की पुष्टि हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
काउंटी सरकार के अनुसार आखिरी शव शुक्रवार सुबह 6:23 बजे निकाला गया। जो झोंगयांग काउंटी में ताओयुआन शिनलोंग कोयला औद्योगिक निगम की कोयला खदान में बचाव के कार्यो के अंत का प्रतीक है।
गोदाम में रात 10:45 बजे कोयले का ढेर ढह गया। खदान के प्रमुख गाओ नाइचुन ने कहा कि सोमवार को जब खनिक खराब कोयला फीडर की मरम्मत कर रहे थे, तो सात लोग दब गए।
गाओ ने कहा कि ढहे कोयले ने गोदाम के नीचे पानी के पाइप तोड़ दिए और पानी का विस्फोट हुआ, जिससे बचाव प्रयासों में बाधा आई। आगे की जांच चल रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट