अजय देवगन की शैतान की दैनिक कमाई में गिरावट जारी, अब योद्धा से होगा मुकाबला..
मुंबई, 16 मार्च अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता का समय बीत चुका है।हॉरर और सस्पेंस से भरपूर यह फिल्म शुरुआत से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है, लेकिन वीकेंड पर धुआंधार कमाई करने के बाद पिछले कुछ दिनों से फिल्म की दैनिक कमाई में गिरावट जारी है।अब शैतान की कमाई के छठे दिन के आंकड़े सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 7वें दिन यानी गुरुवार को शैतान ने 5.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 79.75 करोड़ रुपये हो गया है।दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री ज्योतिका भी शैतान का अहम हिस्सा हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार अजय के साथ बनी है।इस फिल्म में जानकी बोदीवाला और अंगद राज भी अहम भूमिकाओं में हैं।शैतान साल 2023 में आई गुजराती फिल्म वश का रीमेक है।बॉक्स ऑफिस पर शैतान का सामना यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 से हो रहा है। यह फिल्म पिछले तीन सप्ताह से दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। इसने अब तक 69 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।इन दिनों किरण राव की फिल्म लापता लेडीज भी सिनेमाघरों में लगी हुई है, लेकिन यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा और अदा शर्मा की बस्तर भी सिनेमाघरों का रुख कर चुकी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट