बॉक्स ऑफिस पर अदा शर्मा की बस्तर की कमाई में मामूली बढ़त..
मुंबई, 19 मार्च फिल्म द केरल स्टोरी की अपार सफलता के बाद दर्शकों के नजरें अदा शर्मा की अगली फिल्म बस्तर: द नक्सल स्टोरी पर टिकी हुई थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।टिकट खिड़की पर बस्तर दर्शकों के लिए तरसती नजर आ रही है। फिल्म की कमाई शुरुआत से लाखों में सिमटी हुई है।अब बस्तर की कमाई के तीसरे दिन का आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसमें मामूली बढ़त देखने को मिली है।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, बस्तर ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 90 लाख रुपये का कारोबार है।फिल्म ने महज 40 लाख रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी। दूसरे दिन फिल्म ने रफ्तार पकड़ी और इसने 75 लाख रुपये कमाए।इसी के साथ अब बस्तर का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2.05 करोड़ रुपये हो गया है।बॉक्स ऑफिस पर बस्तर का मुकाबला योद्धा और शैतान से हो रहा है।बस्तर में अदा ने आईपीएस अफसर नीरजा माधवन का किरदार निभाया है, जो बस्तर में फैले नक्सलवाद को हर हाल में खत्म करने की जिम्मेदारी उठाती है।फिल्म में इंदिरा तिवारी और विजय कृष्ण जैसे दिग्गज सितारे भी हैं।फिल्म का निर्देशन सुदिप्तो सेन ने किया है। विपुल शाह फिल्म के हैं। बस्तर के लिए फिर से द केरल स्टोरी की टीम साथ आई है।सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद बस्तर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर दस्तक दे सकती है।
सियासी मियार की रीपोर्ट