बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा की कमाई में इजाफा, तीसरे दिन भी किया शानदार कारोबार…
मुंबई, 19 मार्च। सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बनी फिल्म योद्धा को बीते शुक्रवार यानी 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।इसमें दिग्गज अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं, जिन्होंने एक बार फिर अपनी उम्दा अदाकारी का लोहा मनवाया है।बेशक योद्धा ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखाया, लेकिन वीकेंड पर फिल्म ने लंबी छलांग लगाई है।अब योद्धा की कमाई के तीसरे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, योद्धा ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 7 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।फिल्म ने 4.1 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आया और यह 5.75 करोड़ रुपये समेटने में सफल रही।इसी के साथ अब फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16.85 करोड़ रुपये हो गया है।योद्धा में सिद्धार्थ की जोड़ी अभिनेत्री राशि खन्ना के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जा रहा है। दिशा पाटनी भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। यह धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी है।योद्धा सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी।फिल्म का प्रीमियर मई की शुरुआत तक किया जा सकता है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट