Thursday , January 2 2025

सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा की कमाई में भारी गिरावट, अदा शर्मा की फिल्म बस्तर का हाल-बेहाल..

सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा की कमाई में भारी गिरावट, अदा शर्मा की फिल्म बस्तर का हाल-बेहाल..

मुंबई, । सागर आंब्रे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बनी फिल्म योद्धा को समीक्षकों के साथ दर्शकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा एक कुशल सैनिक के किरदार में हैं, जो हाइजैक विमान को बचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।योद्धा ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखाया, लेकिन वीकेंड पर फिल्म ने लंबी छलांग लगाई।अब कामकाजी दिनों में फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, योद्धा ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 2.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 19 करोड़ रुपये हो गया है।योद्धा ने 4.1 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी।दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आया और यह 5.75 करोड़ रुपये समेटने में सफल रही। तीसरे दिन इस फिल्म ने 7 करोड़ रुपये कमाए थे।दुसरी ओर अदा शर्मा की फिल्म बस्तर: द नक्सल स्टोरी ने बीते शुक्रवार यानी 15 मार्च को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन यह शुरुआत से दर्शकों के लिए तरसती नजर आ रही है। द केरल स्टोरी की सफलता के बाद इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म की कमाई शुरुआत से लाखों में सिमटी हुई है।अब बस्तर की कमाई के चौथे दिन का आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसमें अब तक का सबसे कम कारोबार है।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, बस्तर ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 24 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2.24 करोड़ रुपये हो गया है।बस्तर ने महज 40 लाख रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी।दूसरे दिन फिल्म ने रफ्तार पकड़ी और इसने 75 लाख रुपये कमाए तो वहीं तीसरे दिन यह फिल्म 85 लाख रुपये समेटने में सफल रही।

सियासी मियार की रीपोर्ट