Saturday , December 28 2024

वैश्विक सपोर्ट से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स और निफ्टी उछले…

वैश्विक सपोर्ट से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स और निफ्टी उछले…

नई दिल्ली, 21 मार्च । मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट के कारण घरेलू शेयर बाजार में भी आज तेजी का माहौल बना हुआ है। आज के कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई थी। लेकिन सुबह 10 बजे के करीब तेजड़िये बाजार पर हावी होते नजर आए, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक ने मजबूत बढ़त बना ली।

प्रथम एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 1.03 प्रतिशत और निफ्टी 1.07 प्रतिशत की उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बीपीसीएल, एनटीपीसी, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर 3.49 प्रतिशत से लेकर 2.98 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प, नेस्ले, ब्रिटानिया, अपोलो हॉस्पिटल और मारुति सुजुकी के शेयर 0.29 प्रतिशत से लेकर 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,137 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,952 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 185 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 27 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 3 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 46 शेयर हरे निशान में और 4 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 405.67 अंक उछल कर 72,507.36 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद कुछ देर तक लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश चलती रही। लेकिन सुबह 10 बजे के करीब लिवालों ने पूरी तरह से बाजार पर अपना कब्जा कर लिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 745.33 अंक की मजबूती के साथ 72,847.02 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 150.80 अंक की तेजी के साथ 21,989.90 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में कुछ देर तक सामान्य खरीद बिक्री होती रही, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल भी सामान्य बनी रही। लेकिन सुबह 10 बजे तेज लिवाली शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 232.80 अंक की उछाल के साथ 22,071.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 158.32 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,260.01 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 158.70 अंक यानी 0.73 प्रतिशत उछल कर 21,997.80 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 89.64 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,101.69 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 21.65 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ 21,839.10 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

सियासी मियार की रीपोर्ट