जापान के इबाराकी प्रांत में 5.3 तीव्रता का भूकंप..
टोक्यो, 21 मार्च । जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने कहा कि जापान के पूर्वी प्रांत इबाराकी, टोक्यो और आसपास के इलाकों में 5.3 की तीव्रता वाला भूकंप आया।
मौसम एजेंसी ने कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 09 बजकर आठ मिनट पर आया और इसका केंद्र दक्षिणी इबाराकी प्रांत में लगभग 50 किलोमीटर की गहराई में था।
भूकंप के झटके मध्य टोक्यो में भी महसूस किए गए। अबतक किसी के हताहत की सूचना नहीं है और जेएमए ने सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है।
सियासी मियार की रीपोर्ट