ब्राजील में सुपरमार्केट की छत ढहने से तीन लोगों की मौत.
साओ पाउलो, 24 मार्च । दक्षिणी ब्राजील के शहर पोंटल डो परानापनेमा में शुक्रवार रात एक सुपरमार्केट की छत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए। यह जानकारी स्थानीय अग्निशमन विभाग ने शनिवार को दी। यह हादसा सुपर रेडे अटाकादिस्ता सुपरमार्केट में हुआ जहां सैकड़ों लोग इसकी उद्घाटन पार्टी में शामिल हुए थे। सुपरमार्केट की पानी की टंकियां झुक गईं और छत गिर गई, जिससे एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता फैब्रिकियो फ्रैज़ैटो ने संवाददाताओं से कहा कि शनिवार सुबह, अग्निशमन कर्मियों को मलबे के नीचे दो अन्य महिलाओं के शव मिले।
सियासी मियार की रीपोर्ट