Sunday , January 5 2025

मप्र में महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, पुलिस ने शुरू की जांच..

मप्र में महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, पुलिस ने शुरू की जांच..

राजगढ़,। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त पाए जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि खिलचीपुर कस्बे में सरकारी महाविद्यालय के परिसर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा को मंगलवार को क्षति पहुंचाई गई।

खिलचीपुर पुलिस थाना प्रभारी रघुवीर सिंह धाकड़ ने महाविद्यालय के प्राचार्य के हवाले से कहा, ”कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया।”

उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए महाविद्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है।

सियासी मियार की रीपोर्ट