Saturday , January 4 2025

बाल्टीमोर हादसे का प्रभाव क्षेत्र से परे पड़ने को लेकर चिंतित हैं अमेरिकी अधिकारी.

बाल्टीमोर हादसे का प्रभाव क्षेत्र से परे पड़ने को लेकर चिंतित हैं अमेरिकी अधिकारी.

न्यूयॉर्क, 28 मार्च । अमेरिकी अधिकारियों ने बाल्टीमोर में एक मालवाहक जहाज की टक्कर लगने से अमेरिका के एक प्रमुख पुल के ढह जाने के बाद क्षेत्र से परे पड़ने वाले इस हादसे के प्रभाव के बारे में चिंता व्यक्त की है।

हालांकि विशेषज्ञों ने पूर्वानुमान व्यक्त किया है कि नतीजे ‘मामूली और मुख्य रूप से स्थानीय’ रह सकते हैं।

बाल्टीमोर में पटाप्सको नदी पर बना 2.6 किलोमीटर लंबा, चार लेन वाला ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ उस समय ढह गया, जब श्रीलंका जा रहा 984 फुट लंबा मालवाहक जहाज मंगलवार को तड़के पुल के एक खंभे से टकरा गया।

पुल के गिरने से बाल्टीमोर बंदरगाह पर जहाजों की आवाजाही अनिश्चितकाल के लिए रुक गई है।

अमेरिका के परिवहन मंत्री पीट बटीगीग ने बुधवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ”हम स्थानीय आर्थिक प्रभाव को लेकर चिंतित हैं और करीब 8,000 नौकरियां बंदरगाह की गतिविधियों से सीधे तौर पर जुड़ी हैं।”

उन्होंने कहा, ”हम इस क्षेत्र से परे पड़ने वाले प्रभावों को लेकर चिंतित हैं क्योंकि बंदरगाह की हमारी आपूर्ति शृंखला में भूमिका है।”

सियासी मियार की रीपोर्ट