ऑडी कार में सवार होकर स्टंट करने वालों पर मामला दर्ज, भारी जुर्माना..
नोएडा,। थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में एलिवेटेड रोड पर दो ऑडी कार में सवार होकर स्टंट करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन पर भारी जुर्माना लगाया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि 27 मार्च को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें दो ऑडी कार में सवार लोग एलिवेटेड रोड पर तेजी से और लापरवाही से वाहन चलाते हुए स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन लोगों की इस करतूत से मानव जीवन की सुरक्षा को खतरा हो सकता था और सड़क पर आवाजाही कर रहे अन्य वाहनों के चालकों के लिए भी यह खतरनाक हो सकता था। श्रीवास्तव ने बताया कि कार चालकों के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और इन कार चालकों पर नोएडा यातायात पुलिस ने भारी जुर्माना लगाया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट