Saturday , January 4 2025

तेलंगाना फोन टैपिंग मामले में पूर्व डीसीपी, पुलिस अधिकारी से पूछताछ..

तेलंगाना फोन टैपिंग मामले में पूर्व डीसीपी, पुलिस अधिकारी से पूछताछ..

हैदराबाद, । हैदराबाद पुलिस ने एक पूर्व पुलिस उपायुक्त और एक अन्य पुलिस अधिकारी से फोन टैपिंग और कुछ कम्प्यूटर प्रणालियों तथा आधिकारिक आंकड़ों को नष्ट करने के संबंध में पूछताछ की है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इन पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी की खबरों के बीच बृहस्पतिवार को कहा, ”उनसे पूछताछ की जा रही है।”

विशेष जांच शाखा (एसआईबी) के निलंबित पुलिस उपाधीक्षक प्रणीत राव के साथ मिलीभगत के आरोपी दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को 23 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।

प्रणीत राव पर पूर्ववर्ती भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार के दौरान फोन टैपिंग करने के साथ ही विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से खुफिया सूचना मिटाने का आरोप है।

उन पर कई व्यक्तियों का प्रोफाइल बनाने और कुछ कम्प्यूटर प्रणालियों तथा आधिकारिक आंकड़ों को नष्ट करने के अलावा बिना अधिकार और गैरकानूनी तरीके से लगातार उनकी निगरानी करने का आरोप है। राव को 13 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।

मामले की जांच के तहत पुलिस ने हाल में पूर्व एसआईबी प्रमुख टी प्रभाकर राव और आयुक्त के कार्य बल के तत्कालीन पुलिस उपायुक्त पी. राधाकृष्ण तथा एक तेलुगु टीवी चैनल के एक वरिष्ठ कार्यकारी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।

तेलंगाना सरकार ने हाल में प्रणीत राव को निलंबित कर दिया था। वह पूर्ववर्ती बीआरएस सरकार के दौरान पुलिस उपाधीक्षक थे और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के कार्यालय में काम कर रहे थे। विपक्षी पार्टी के नेता उन पर पहले भी फोन टैप करने के आरोप लगा चुके हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट