भोजपुरी फ़िल्म इश्क़ नचाए बीच बाजार का गाना ‘पहली नजर में’ रिलीज़.
मुंबई, 30 मार्च । अवध गंगा म्यूज़िक के यूट्यूब चैनल पर भोजपुरी फ़िल्म इश्क़ नचाए बीच बाजार का गाना पहली नजर में रिलीज कर दिया गया है।
पहली नजर में गाना में संग्राम सिंह पटेल और प्रतिष्ठा ठाकुर नजर आ रही हैं । पूरा गाना एक बेहद प्राचीन किले के आसपास फिल्माया गया है। फ़िल्म इश्क़ नचाए बीच बाजार की शूटिंग पूरी हो चुकी
है और फ़िल्म अपने पोस्ट प्रोडक्शन के आखिरी दौर में पहुंच चुकी है।
गाना पहली नजर में के बोल शेखर मधुर ने लिखे हैं, जिसका संगीत साजन मिश्रा ने तैयार किया है। विजय चौहान ने इस गाने को गाया है। इस गाने के वीडियो डायरेक्टर डी के शर्मा हैं।फ़िल्म इश्क़ नचाए बीच बाजार का निर्देशन सचिन यादव ने किया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट