अमेरिका में एरिक्सन बनीं विज्ञान, प्रौद्योगिकी की प्रथम सहायक सचिव…
वाशिंगटन, 30 मार्च । अमेरिका में केरक्षा विभाग ने नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) की पूर्व अधिकारी एप्रिल एरिक्सन को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के लिए पहले सहायक सचिव के रूप में शपथ दिलायी।
शुक्रवार को बयान में कहा गया, “डॉ. अप्रिल एरिक्सन ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के लिए रक्षा के पहले सहायक सचिव बनने के लिए पद की शपथ ली। अनुसंधान और इंजीनियरिंग के अवर रक्षा सचिव हेदी शू ने आज पेंटागन में शपथ दिलाई।”
बयान में कहा गया है कि सुश्री एरिक्सन ने रक्षा विभाग में अपनी भूमिका से पहले तीन दशकों से अधिक समय तक नासा में काम किया है। बयान में कहा गया है कि सुश्री एरिक्सन नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर से इंजीनियरिंग में पीएचडी हासिल करने वाली पहली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला थीं।
उल्लेखनीय है कि जुलाई में,अमेरिका के रक्षा विभाग ने महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, मिशन क्षमताओं एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी को कवर करने के लिए तीन सहायक सचिव पदों की स्थापना की थी।
सियासी मियार की रीपोर्ट