राज्यपाल मिश्र और मुख्यमंत्री शर्मा ने राजस्थान दिवस पर बधाई दी..
जयपुर, 30 मार्च । राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित तमाम नेताओं ने शनिवार को ‘राजस्थान दिवस’ के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई दी।
राज्यपाल मिश्र ने जनता से आह्वान किया कि वे राज्य के चहुंमुखी विकास का संकल्प लेते हुए इसे देश का अग्रणी राज्य बनाने में सहभागी बनें।
राजस्थान का स्थापना दिवस 30 मार्च को मनाया जाता है।
राज्यपाल मिश्र ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘राजस्थान दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ‘राजस्थान’ नाम ही मन में गौरव की अनुभूति कराने वाला है। भक्ति और शक्ति का संगम यह वह प्रदेश है जहां के कण-कण में त्याग, तपस्या और बलिदान की गाथाएं समाहित हैं।”
उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान स्थापना दिवस मात्र एक दिवस नहीं है। यह दिवस सद्भाव की हमारी संस्कृति को सहेजने का है, संकल्पित होकर राजस्थान के सर्वांगीण विकास में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने का है। राजस्थान दिवस पर प्रदेश के चहुंमुखी विकास का संकल्प लेते हुए इसे देश का अग्रणी राज्य बनाने में सभी जन सहभागी बनें।”
मुख्यमंत्री शर्मा ने लोगों को बधाई देते हुए पोस्ट कर कहा, ‘‘सोने री धरती अठै, चांदी रो असमान। रंग रंगीलो रस भरियो, ओ म्हारो राजस्थान। आप सगळा ने राजस्थान स्थापना दिवस री घणी-घणी शुभकामनाएं।”
उन्होंने कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पना ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के अनुरूप प्रदेश की भाजपा सरकार ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ के निर्माण के लिए प्रत्येक स्तर पर निरंतर क्रियाशील है।”
पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने पोस्ट में कहा, ‘‘रंग, स्वाद, परम्पराओं, जैव व प्राकृतिक वैविध्य से सजी अनुपम अतुल्य वीरधरा राजस्थान के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। यह गौरवशाली अवसर सशक्त राजस्थान निर्माण के संकल्प को और मजबूत करता है।”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने भी शनिवार को राजस्थान दिवस की राज्य के निवासियों को बधाई दी।
सियासी मियार की रीपोर्ट