Tuesday , January 7 2025

टाटा इंटरनेशनल ने राजीव सिंघल को एमडी किया नियुक्त..

टाटा इंटरनेशनल ने राजीव सिंघल को एमडी किया नियुक्त..

मुंबई, 01 अप्रैल टाटामूह की वैश्विक व्यापार एवं वितरण शाखा टाटा इंटरनेशनल ने राजीव सिंघल को अपना प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की। टाटा इंटरनेशनल ने बयान में कहा, सिंघल की नियुक्ति एक अप्रैल से प्रभावी हो गई। उन्होंने आनंद सेन का स्थान लिया है। सेन 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त हुए। कंपनी के चेयरमैन नोयल एन. टाटा ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में टाटा इंटरनेशनल वृद्धि के अपने अगले चरण में नई ऊंचाइयों को छुएगा।’’

सियासी मियार की रीपोर्ट