दक्षिण लेबनान में इज़रायली हमले में हिज़्बुल्लाह सदस्य मारा गया.
बेरूत, 01 अप्रैल दक्षिणी लेबनान में स्थित नगर पालिका कुनिन के केंद्र में इजरायली हमले में हिजबुल्लाह के एक सदस्य की मौत हो गई। हमले में उसकी कार को निशाना बनाया गया था। लेबनान के सैन्य सूत्रों ने ‘शिन्हुआ’ को रविवार को यह जानकारी दी।
सैन्य सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एक ड्रोन ने कार पर हवा से सतह पर मार करने वाली दो मिसाइलें दागीं, जिससे वह जल गई और उसके चालक इस्माइल अली अल-ज़ीन की मौत हो गई।
हिजबुल्लाह ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
सैन्य सूत्रों ने कहा कि इज़राइल ने दक्षिणी लेबनान में सीमा क्षेत्र के आठ कस्बों और गांवों पर 15 हवाई हमले किए, 12 घरों को नष्ट कर दिया और लगभग 45 अन्य को नुकसान पहुंचाया, और नौ कस्बों और गांवों की ओर तोपखाने दागे।
सियासी मियार की रीपोर्ट