Saturday , January 4 2025

वित्त वर्ष 2024 में जेनसोल इंजीनियरिंग का राजस्व 141 प्रतिशत बढ़कर 960 करोड़ रुपये..

वित्त वर्ष 2024 में जेनसोल इंजीनियरिंग का राजस्व 141 प्रतिशत बढ़कर 960 करोड़ रुपये..

नई दिल्ली, 03 अप्रैल । जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में राजस्व सालाना आधार पर 141 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 960 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी बयान के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष में राजस्व 398 करोड़ रुपये रहा था।

बयान के अनुसार, जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड की 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में परिचालन आय अभी तक की सर्वाधिक 960 करोड़ रुपये (अस्थायी व अनऑडिटेड) रही। यह सालाना आधार पर 141 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनमोल सिंह जग्गी ने कहा, ‘‘कंपनी का यह वित्तीय प्रदर्शन जनवरी 2024 में हमारे एक सम्मेलन में दिए गए लक्ष्य से अधिक मजबूत तथा सराहनीय वृद्धि दर्शाता है।’’

सियासी मियार की रीपोर्ट