रणदीप हुड्डा की स्वतंत्र वीर सावरकर की दैनिक कमाई में गिरावट जारी, लाखों में सिमटा कारोबार..
मुंबई, 03 अप्रैल। दिग्गज अभिनेता रणदीप हुड्डा पिछले काफी समय से अपनी फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म अभी तक अपनी आधी लागत वसूल पाई है।भले ही यह टिकट खिड़की पर धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही हो, लेकिन फिल्म में रणदीप के अभिनय की काफी तारीफ हो रही है।वीकेंड पर ठीक-ठाक कमाई करने के बाद अब स्वतंत्र वीर सावरकर की दैनिक कमाई लाखों में सिमट चुकी है।स्वतंत्र वीर सावरकर की कमाई के 11वें दिन के आंकड़े सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, दूसरे सोमवार इस फिल्म ने 60 लाख रुपये का कारोबार किया। अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16.30 करोड़ रुपये हो गया है।टिकट खिड़की पर स्वतंत्र वीर सावरकर का सामना कृति सैनन, करीना कपूर और तब्बू की फिल्म क्रू और अजय देवगन की फिल्म शैतान से हो रहा है।स्वतंत्र वीर सावरकर में रणदीप की जोड़ी छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जा रहा है।फिल्म में अंकिता ने सावरकर (रणदीप) की पत्ती यमुनाबाई सावरकर का किरदार निभाया है। अमित सियाल भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।रिपोर्ट्स के अनुसार, स्वतंत्र वीर सावरकर सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद जी5 पर दस्तक देगी।इस फिल्म के जरिए रणदीप ने हिंदी सिनेमा में बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत की है।
सियासी मियार की रीपोर्ट