दिल्ली के हिस्सों में बारिश की संभावना..
नयी दिल्ली, 03 अप्रैल । दिल्ली में बुधवार की सुबह न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग ने शहर के हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, शहर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाए चलने की संभावना है। साथ ही अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।
विभाग के मुताबिक, आर्द्रता का स्तर 63 फीसदी दर्ज किया गया। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 155 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में रहा।
एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
सियासी मियार की रीपोर्ट