Friday , January 3 2025

केरल के वायनाड में कुए में फंसा मिला बाघ.

केरल के वायनाड में कुए में फंसा मिला बाघ.

वायनाड (केरल), 03 अप्रैल । वायनाड जिले के कलपेट्टा के पास एक रिहायशी इलाके के एक कुएं में बुधवार को एक बाघ फंसा मिला।

वन अधिकारियों ने बताया कि इलाके में रहने वाले एक परिवार को कुएं में बाघ के फंसे होने का तब पता चला जब वे यह देखने गए कि कुएं से छत पर रखी टंकी में पानी क्यों नहीं पहुंच रहा है।

एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने कहा, ‘इसके बाद, उन्होंने हमें सूचित किया और अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची।’

अधिकारी ने कहा कि बाघ को कुएं से सुरक्षित निकालने के लिए सभी तरीकों पर विचार किया जा रहा हैं, जिनमें पशु को बेहोश करना भी शामिल है।

सियासी मियार की रीपोर्ट