Monday , December 30 2024

भारत के मुद्दे पर मुखर, पाकिस्तान पर चुपी को लेकर अमेरिका से सवाल..

भारत के मुद्दे पर मुखर, पाकिस्तान पर चुपी को लेकर अमेरिका से सवाल..

वाशिंगटन/नयी दिल्ली, 05 अप्रैल। भारत के विपक्ष दलों के साथ समर्थन दिखाने, और पाकिस्तान में विपक्षी नेताओं के साथ किए जा रहे व्यवहार के मुद्दे पर चुप रहने के ‘दोहरे मानदंड’ को लेकर गुरुवार को अमेरिका से सवाल पूछा, जिसके जवाब में उसने कहा कि वह ‘इस चरित्र चित्रण’ से सहमत नहीं है।
एक कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और कांग्रेस के बैंक खातों को जब्त करने पर अमेरिका द्वारा सवाल उठाए जाने और पाकिस्तान में राजनीतिक कैदियों के मुद्दे पर चुप रहने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘मैं उस चरित्र-चित्रण से सहमत नहीं हूं।’
श्री मिलर ने कहा, ‘हमने कई मौकों पर यह स्पष्ट कर दिया है कि हम चाहते हैं कि पाकिस्तान में हर किसी के साथ कानून के शासन के अनुरूप व्यवहार किया जाए और मानवाधिकारों का सम्मान किया जाए। इसी तरह की बातें हम दुनिया के किसी भी देश के संबंध में कहते है।’

सियासी मियार की रीपोर्ट