Monday , December 30 2024

इराक में शिया सशस्त्र समूहों ने हाइफा तेल रिफाइनरियों पर हमला किया…

इराक में शिया सशस्त्र समूहों ने हाइफा तेल रिफाइनरियों पर हमला किया…

बगदाद, 06 अप्रैल । इराक में तथाकथित इस्लामिक प्रतिरोध का हिस्सा रहे शिया सशस्त्र समूहों ने कहा कि उन्होंने उत्तरी इजरायल के हाइफा में तेल रिफाइनरियों पर हमला किया।

समूहों ने टेलीग्राम पर कहा, “आज तड़के, शनिवार, छह अप्रैल, 2024 को, इराक में इस्लामिक प्रतिरोध के मुजाहिदीन ने हाइफा में हमारे कब्जे वाले क्षेत्रों में तेल रिफाइनरियों पर ड्रोन से हमला किया।

इराकी सशस्त्र समूहों ने कहा कि वे “कब्जे का विरोध करने और गाजा पट्टी में अपने लोगों का समर्थन करने साथ ही साथ निहत्थे फिलिस्तीनी नागरिकों के नरसंहार के जवाब में अभियान के दौरान दुश्मन के गढ़ों को नष्ट करना जारी रखेंगे।”

सियासी मियार की रीपोर्ट