Sunday , December 29 2024

द फैमिली स्टार की ओपनिंग रही शानदार, विजय-मृणाल की फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़..

द फैमिली स्टार की ओपनिंग रही शानदार, विजय-मृणाल की फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़..

मुंबई, 07 अप्रैल। विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर स्टारर रॉम-कॉम फिल्म फैमिली स्टारÓ पिछले लंबे समय से चर्चा में बनी हुई थी. इस रोमांटिक फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड थे. वहीं 5 अप्रैल को फाइनली ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से अच्छे रिव्यू मिले हैं. दर्शकों को भी विजय और मृणाल की मूवी पसंद आ रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर कितने करोड़ का कलेक्शन किया है…परशुराम पेटला के डायरेक्शन में बनी फिल्म फैमिली स्टारÓ को ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसी के साथ फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है और इसने पहले दिन शानदार कलेक्शन कर लिया है. इन सबके बीच अब फिल्म की पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. सैकनिल्क के मुताबिक फैमिली स्टार अपने ओपनिंग डे पर 5.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि ये अर्ली एस्टिमेट है फाइनल आंकड़े आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता हैबता दें कि फिल्म में मेकर्स ने फैंस के लिए एक खास सरप्राइज रखा है. फैमिली स्टारÓ में विजय देवरकोंडा की कथित गर्लफ्रेंड रश्मिका मंदाना का भी एक स्पेशल रोल है. ऐसे में फैंस इस फिल्म को देखने जरूर जाएंगे. वहीं सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट मिला है. रोमांस, ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में विजय और मृणाल के बीच प्यारी सी नोंक-झोंक फैंस को खूब पसंद आ रही है. फिल्म में विजय और मृणाल के अलावा जगपति बाबू, अच्युत कुमार, अभिनय, वासुकी, रोहिणी हट्टंगडी और रवि बाबू, दिव्यांश कौशिक, अजय घोष और कई कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. बता दें कि फिल्म के लिए हीं गोपी सुंदर ने तैयार किया है. वहीं विजय की ये फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी तीन भाषाओं में रिलीज हई है.बता दें कि साल 2022 में विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर आई थी, जिसमें उनके अपोजिट अनन्या पांडे नजर आईं थी. उनकी ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी. फिल्म को काफी निगेटिव रिव्यू मिले थे. ऐसे में विजय को फैमिली स्टारÓ से काफी उम्मीदें हैं. अब ये देखना रोमांचक होगी कि उनकी ये फिल्म फैंस की उम्मीदों पर कितनी खरी उतर पाती है.

सियासी मियार की रीपोर्ट